मोबाईल लूट में वांछित आरोपी दबोचा

 हरिद्वार। पुलिस ने मोबाईल लूट में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते फरवरी माह में विवेक विहार कालोनी निवासी आशी गुप्ता पुत्री हरिओम गुप्ता ने दो बाईक सवारों के खिलाफ मोबाईल फोन छीन लेने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक वजिन्द्र नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोहित कुमार पुत्र हीरालाल ग्राम शिवगढ़ थाना पथरी को गिरफ्तार कर लिया।