मोटरसाईकिल चोरी के मामले में दबोचा

 


हरिद्वार। मोटरसाईकिल चोरी के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की गयी मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार किया है। शनिवार को महाराजपुर कला लकसर निवासी रविशंकर पुत्र खड़क सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर दुर्गा चौक के पास से मोटरसाईकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कुलदीप पुत्र कमल सिंह निवासी निकट रविदास मंदिर मोहल्ला खालसा मंगलौर को ट्रांसपोर्ट नगर गेट नं.1 के पास चोरी की गयी मोटरसाईकिल समेत गिरफ्तार कर लिया।