अवैध शराब बेचते तीन गिरफ्तार
हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर देशी व अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए विनय चौधरी पुत्र हरीज्ञान चौधरी निवासी लाल मंदिर कॉलोनी के कब्जे से देशी शराब के 48पव्वे,अजय पुत्र अतर सिंह निवासी इंदिरा बस्ती नाले के पास पीठ बाजार के कब्जे से देशी शराब के 52 पव्वे,शिव पुत्र कमल निवासी बाल्मीकि बस्ती के कब्जे से पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 52पव्वे बरामद किए हैं। इसके अलावा चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।