हरिद्वार। उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत पर सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष यादव ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। प्रैस को जारी बयान में आशीष यादव ने कहा कि घोसी की जनता ने दलबदल करने वालों को सबक सिखाते हुए अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत किया है। घोसी में मिली जीत से सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ा है। जिसका लाभ अगले वर्ष होने वाले चुनावों में पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर दर्ज करेगा। आशीष यादव ने मिर्जापुर जिला पंचायत उपचुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पर भी बधाई दी और कहा कि उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव में भी सपा प्रत्याशी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राष्ट्रीय सचिव डा.सत्यनारायण सचान,चंद्रशेखर यादव, विजय यादव, आदेश उपाध्याय,विक्षांत शर्मा, मंगता हसन, शिवराम यादव आदि सपा कार्यकर्ताओं ने भी घोसी उपचुनाव में पार्टी की जीत पर हर्ष जताया और एक दूसरे को बधाई दी।
घोसी की जनता ने दलबदल करने वालों को सबक सिखाया-आशीष यादव