हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित बालाजी पुरम के निवासियों ने मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कालोनीवासियों पार्षद लोकेश पाल, नवनीत कुमार शर्मा, ललित पंवार, सुधीर कुमार, दिवाकर आदि ने मुख्य नगर आयुक्त को बताया कि कालोनी के एक व्यक्ति ने सड़क के दोनों ओर स्थित अपने मकानों की ऊपरी मंजिल के बीच में अवैध रूप से लोहे के चैनल पुल का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे कालोनी के लोग अत्यधिक परेशान हैं। अतिक्रमण को लेकर कालोनीवासियों की पुल निर्माण करने वाले व्यक्ति से कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। भविष्य में बड़ा विवाद भी हो सकता है,इसलिए अतिक्रमण को तत्काल हटवाया जाए। मुख्य नगर आयुक्त ने कालोनीवासियों को सकारात्मक कार्रवाई करते अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में नवनीत कुमार शर्मा,ललित पंवार,सुधीर कुमार,दिवाकर,नूतन त्यागी,अभिषेक कुमार गुप्ता,चरण सिंह चौहान,हरिमोहन धीमान,राम यादव,सौरभ आहलूवालिया,प्रशांत यादव,नवनीत वर्मा, सुदेश, सुधीर जायसवाल, शुभम वालिया, सुभाष वालिया आदि शामिल रहे।