हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज एवं श्री जगन्नाथ मंदिर के श्रीमहंत दलीप दास महाराज ने सनातन धर्म के प्रति की जा रही अनर्गल बयानबाजी पर तीखा रोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह से कड़ा कानून बनाने एवं अनर्गल बयानबाजी करने वालों पर मुकद्मा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। बैरागी कैंप स्थित श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में प्रैस को बयान जारी करते हुए श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए सनातन धर्म के प्रति लगातार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। धर्म ग्रंथों की मनमानी व्याख्या कर हिंदू समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर हमला करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए और सनातन धर्म संस्कृति के प्रति अनर्गल बयानबाजी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। श्रीमहंत दलीप दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए संत समाज को एकजुट होना होगा। एकजुटता से ही सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति को बदनाम करने का प्रयास करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का समय आ गया है। इसके लिए केंद्र सरकार को संसद के इसी सत्र में विधेयक लाकर कानून बनाना चाहिए। वैष्णों मंडल के अध्यक्ष महंत नारायण दास पटवारी, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास व महंत बिहारी शरण ने कहा कि अनादि काल से चले आ रहे सनातन धर्म का उपहास उड़ाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी।