फिलिप्स एजुकेशन ने की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

 


हरिद्वार। फिलिप्स एजुकेशन ने रोशनाबाद स्थित स्थित विशिष्ट गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में अपना सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया है। वर्ल्ड बैंक व उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम के सहयोग से स्थापित किए गए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रिबन काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया। उत्कृष्टता केंद्र के उद्घाटन अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आओ बेहतर भारत बनाएं केवल एक नारा नहीं है। यह संदेश है कि किस तरह हम मिलकर बेहतर उत्तराखंड और श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर रहे हैं। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में भी कैरियर के अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित चौहान, सिडकुल मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के चेयरमैन हरेंद्र गर्ग ने भी विचार रखे।