मोगली हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हरिद्वार। मोगली हत्याकांड में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक महिला शराब तस्कर समेत दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपियों ने झलकारी बस्ती के रहने वाले मोगली की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेल पटरी के किनारे डाल दिया था। मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए चार युवकों को नामजद करते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में चारों युवकों के बेकसूर निकलने पर पुलिस ने गहराई से जांच करते हुए बीती 07 अगस्त को मुकेश चंदेरिया निवासी ब्रह्मपुरी व अवैध रूप से शराब का धंधा करने वाली भगवती निवासी झलकारी बस्ती को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि तीसरा आरोपी कमल उर्फ बाबा पुत्र किशोरी लाल निवासी जे.जे.कॉलोनी रघुवीर नगर कोतवाली राजौरी गार्डन वेस्ट दिल्ली फरार चल रहा था। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया।