हरिद्वार। आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट की खिलाड़ी जागृति शर्मा खेलो इंडिया के तहत देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी। आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट के उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि एक अक्टूबर को आयोजित की जा रही किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कई राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चैंपियनशिप में आशिहारा की खिलाड़ी जागृति शर्मा भी प्रतिभाग करेंगी। आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी में पिछले चार से प्रशिक्षण ले रही जागृति शर्मा बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम करेंगी। उन्होंने कहा कि आशिहारा के खिलाड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए एकेडमी और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर नेशनल व इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयार किया जा रहा है।
किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगी आशिहारा की खिलाड़ी जागृति शर्मा-अमित कुमार चौधरी