गणेश जी की आरती करते मुशकराज बने सबके आकर्षण का केंद्र


 हरिद्वार। श्री महामाया गणपति संगठन द्वारा गीता भवन में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेशोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणपति की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं। श्री महामाया गणपित संगठन की और से पूजा पंडाल में गणपति की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी है। गणपति को गीता भवन के बप्पा नाम दिया गया है। पंडित बनकर भगवान गणेश की आरती कर रहे मुश्कराज सबके आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। श्री महामाया गणपति संगठन के संयोजक धीरज अनेजा ने बताया कि प्रतिवर्ष अलग-अलग की टीम के साथ गणपति की स्थापना की जाती है। इससे पहले सांेफ,अनाज,कोरोना थीम के साथ आंख झपकते गणपति भी गीता भवन में स्थापित कर चुके हैं। इस वर्ष गणपति भगवान श्री गणेश की सवारी मुशकराज को ही उनकी आरती करने की जिम्मेदारी दी है गयी है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता भवन में स्थापित गणपति की मूर्ति को देखकर लग रहा है कि साक्षात भगवान श्री गणेश पंडाल में विराज गए हैं। देवेंद्र कृष्ण आचार्य ने कहा कि सभी को सच्ची श्रद्धा से भगवान गणेश की पूजा अर्चना करनी चाहिए।