पूरी श्रद्धा, विश्वास के साथ गणेश करने पर सुख समृद्धि और ज्ञान प्राप्त होता है
हरिद्वार। गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है क्योंकि गणेश जी को विनायक के नाम से भी जाना जाता है, यह हिन्दुओ द्वारा मनाया जाने वाला एक त्योहार है। मान्यता है कि भादो माह की शुक्ल पक्ष चतुर्थी को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता गणेश जी का जन्म हुआ था,जो हर साल अगस्त या सितंबर माह में आता है। विद्या विहार कालोनी कनखल के ओमदास आश्रम में कालोनी वासियों ने गणेश जी की प्रतिमा 19 सितम्बर को स्थापित तथा सात दिन बाद गणेश जी की प्रतिमा को सभी कालोनी वासियों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ गणपति का विसर्जन किया। इस अवसर पर ओमदास आश्रम के अनंत मुनि महाराज ने कहा कि जो भक्त पूरी श्रद्धा,विश्वास आस्था के साथ गणेश जी की पूजा करता है उसे सुख समृद्धि और ज्ञान प्राप्त होता है। गणेश के जन्म का यह उत्सव गणेश चतुर्थी से शुरू होकर अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। इस अवसर पर प्रातः यज्ञ का आयोजन किया गया तदुपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर आयोजन समिति के मुख्य पुजारी पंडित गिरीश चन्द्र नौटियाल ने कहा कि भगवान् गणेश जी सुख समृद्धि शांति को अपने साथ लेकर आते है साथ ही वह लोगो की विपत्ति, परेशानी व् संकटों को हरने वाले है इसलिए उन्हें विघ्न हरता भी कहा जाता है लगभग ११ दिन तक आयोजित होने वाले इस भक्ति में आयोजन को विभिन्न स्थानों पर आपनी अपनी श्रद्धा अनुसार विधि विधान से स्थापित कर पूजन उपरांत उनका पवित्र नदी या सरोवर में विसर्जन करते है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान मूर्ति कारोद्वारा विघ्न हर्ता गणेश जी की मूर्ति मिट्टी से बनाते है जो यह पानी मे जाकर घुल जाती है,ऐसा विश्वास किया जाता है कि विसर्जन के उपरांत गणेश जी अपने माता पिता शिव जी और पार्वती के पास पहुंच जाते है। इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, पूर्व मेयर मनोज गर्ग,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मयंक गुप्ता, आशा नौटियाल,शशि नौटियाल, मोना गौड,अमन गौड,अनिक, प्रियांशु, दिव्यांशी, आशा बहुगुणा,मोहन बहुगुणा,लोकेश दक्ष, महेश दक्ष,भानु,राकेश गौड,सोमेश गौड,रिनाक्शी बौठियाल, आभा वर्मा,निखिल वर्मा,उर्मिला,अंजू शर्मा,डॉ योगेन्द्र,मधु,मोनल,नरेश गौड़,नीरज गुप्ता,कनिका गुप्ता,डॉ ऋतंभरा शास्त्री,महेंद्र सिंह नेगी ,धनेत्रा नेगी,हेमंत सिंह नेगी,ललित सिंह नेगी,रेखा नेगी,विनीता नेगी,रेखा नैथानी,संजय नैथानी,रेखा पुरोहित,गणेश पुरोहित,तरुण शर्मा,मनु शर्मा,भानु,आर०पी०मिश्रा,उषा मिश्रा ,वेदी, वरुण,रेशु चौहान,संतोष, शीतल चौधरी,तरुण चौधरी,सुनीता सिंह,डॉ मनोज, गुंजन,रचना शर्मा, सोनू, शुभ प्रथम उपस्थित रहे।