हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने गुमशुदा दो नाबालिग छात्राओं को सहारनपुर से सकुशल बरामद कर लिया। तीन दिन पूर्व दोनों छात्राएं सवेरे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। शाम को वापस नही आने पर परिजनों ने छात्राओं को काफी तलाश किया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। ग्राम सराय निवासी शादाब ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद बाजार चौकी प्रभारी एसआई संदीपा भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विवेचना और जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर दोनों बालिकाओं को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में छात्राओं ने पुलिस को बताया वे घूमने के लिए सहारनपुर पहुंच गयी थी। पुलिस ने दोनों बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग छात्राओं को सहारनपुर से सकुशल बरामद किया