पुलिस ने गाड़ी सीज करने के साथ चालक का काटा चालान
हरिद्वार। शराब के नशे में गाड़ी चलाना चालक को भारी पड़ गया। पुलिस ने चालक का चालान करने के साथ गाड़ी को भी सीज कर दिया। साथ ही कार में सवार चालक के तीन साथियों का भी पुलिस एक्ट के तहत चालन कर दिया। सप्तऋषि पुलिस चौकी बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक महिन्द्रा थार को चेकिंग के लिए रोका। जांच के दौरान वाहन चला रहा मुकेश यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव निवासी चिपियाना खुर्द तिगरी थाना बिसरत गौतम बुद्ध नगर नोएडा के शराब के नशे में पाए जाने पर पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसका चालान कर दिया और वाहन को भी सीज कर दिया। साथ ही कार में सवार नितिन चौधरी पुत्र हरेंद्र सिंह चौधरी, अनूप यादव पुत्र रामकरण यादव व रंजीत शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा का पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत चालान कर दिया। पुलिस टीम में एसआई प्रवीन व कांस्टेबल अर्जुन सिंह शामिल रहे।