विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को शिविर आयोजित कर सौंपे गये चेक,घर की चाबी
हरिद्वार। जनपद के खानपुर ब्लॉक में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से एडिप योजनान्तर्गत 80 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण यथा-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल,व्हीलचेयर, वैशाखी, सी०पी०चेयर कान की मशीन अन्य उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी भेंट कर किया गया। डॉ निशंक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 10लाभार्थियों को पक्के मकान का स्वामी बनाया गया। तत्पश्चात् समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनु०जाति के व्यक्ति की पुत्री शादी एवं सामान्य विधवा की पुत्री शादी अनुदान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को मुख्य अतिथि एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी टी०आर० मलेठा के समन्वय से डमी चेक देकर लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चौम्पियन द्वारा शिविर में उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों का धन्यवाद किया गया। दिव्यांगजनों की हौसला अफजाई के पश्चात बाल विकास विभाग द्वारा संचालित महालक्ष्मी किट सुरक्षा कवच योजनान्तर्गत शिविर में उपस्थित लाभार्थियों माताओं एवं उनकी पुत्री हेतु महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। इस योजना का उद्देश्य कन्या शिशु पोषण एंव लैगिक असमानता को दूर करना है ताकि कन्या का संरक्षण किया जा सके। 04 लाभार्थियों को प्रति किट 4500 के अनुसार कुल 18000 रू० का पोषण किट सामान के रूप में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। इसी क्रम में आपदा प्रभावित किसानों को आपदा राहत चेक वितरित किये गये। सांसद निशंक द्वारा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से एडिप योजनान्तर्गत एंव समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 80 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण यथा-मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल व्हीलचेयर,वैशाखी सी०पी०चेयर का वितरण किया गया व शिविर में उपस्थित समस्त लाभार्थियों का उत्साहवर्द्धन किया गया।सहकारिता विभाग द्वारा संचालित पं०दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजनान्तर्गत जीरो प्रतिशत ब्याज दर लाभान्वित किसानों को डमी चौक का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र अतिथि के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सामाजिक अधिकारिकता शिविर के मुख्य अतिथि माननीय सांसद लोकसभा हरिद्वार डॉ०रमेश पोखरियाल निशक द्वारा उपस्थित समस्त जनता एंव विशेषकर दिव्यांगजनों का शिविर में उपस्थित होने हेतु आभार व्यक्त किया साथ ही भविष्य में जनता को होने वाली समस्त समस्याओं के समाधान के लिये आश्वासन दिया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के अतिरिक्त जिला पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र सिहं ( चौधरी किरण सिंह), प्रमुख खानपुर, एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर टीम सदस्य विमल उत्तम एंव दीपक कनौजिया, जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश जिला समाज कल्याण अधिकारी टी०आर०मलेठा,उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिहं, बी०डी०ओ० खानपुर जगेन्द्र सिहं राणा सहायक समाज कल्याण अधिकारी खानपुर अंशुल राठी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी ममता जालवाल एवं कनिष्ठ सहायक दिव्यांग पेंशन अभिषेक सक्सेना एवं समस्त ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार मिश्रा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया है।