हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर नवनियुक्त सोशल मीडिया विधानसभा क्षेत्र संयोजकों एवं जिला सोशल मीडिया समिति के सदस्यों का स्वागत किया गया। नवनियुक्त सोशल मीडिया कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री आशु चौधरी ने आगामी चुनाव को लेकर कमर कसकर मैदान में उतरने का आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव में युद्ध के मैदान में सुसज्जित सिपाही की तरह पूरी तैयारी के साथ विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि आज सोशल मीडिया का युग है। राजनीतिक क्षेत्र में आगे रहने के लिए सोशल मीडिया अपनी बात कहने का सबसे सशक्त माध्यम है। इस माध्यम से ही हम आम जनमानस तक अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों को पहुंचा सकते हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं। हरिद्वार लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी आशीष झा ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया और आधुनिक तकनीक के सदुपयोग करने के संबंध में टिप्स देते हुए बताया कि वर्तमान में बड़ी-बड़ी राजनीतिक रैलियों से ज्यादा सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचाना अधिक सुगम है। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाएं ताकियोजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। जिला सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा, सह प्रभारी गौरव पुंडीर ने भी सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर संजय सैनी, विनोद जोशी, गौरव ठाकुर,समीर राणा,तरुण शुक्ला, शिवशंकर पांडे, वीरेंद्र राठौर आदि सदस्य उपस्थित रहे।