अंग्रेजी शराब सहित तस्कर दबोचा

 हरिद्वार। शराब व अन्य मादक पदार्थो के अवैध धंधे पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हरकी पैड़ी पुलिस चौकी ने एक बाबा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया बाबा भगवा कपड़ों की आड़ में शराब की तस्करी कर रहा था। धनुष पुल के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी महेन्द्र पुत्र जुगत निवासी बैरागीकैंप कनखल के कब्जे से अंग्रेजी शराब की दो पेटी बरामद हुई हैं। आरोपी पहले भी मादक पदार्थो व शराब तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी एसआई अंकुर शर्मा, कांस्टेबल रमेश चौहान व भूपेंद्र गिरी शामिल रहे।