नष्ट हो जाएंगे सनातन धर्म का विरोध करने वाले-नागेंद्र ब्रह्मचारी
हरिद्वार। स्वामी नागेंद्र ब्रह्मचारी ने तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जिसने भी सनातन धर्म का विरोध किया है। वह खुद नष्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि सनातन ही पुरातन है और आदि और अंत है। सनातन धर्म संस्कृति का विरोध करने वाले लोग कभी भारत के हितैषी नही हो सकते। स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए सनातन धर्म संस्कृति से खेलने नही दिया जाएगा। तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से कर सनातन को समाप्त करने की जो बात कही है। वह उनके मानसिक दिवालिएपन को दर्शा रहा है और उनकी सरकार को नष्ट करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की जड़ंे बहुत मजबूत हैं। सनातन को समाप्त करने वाले इस संसार में जाने कितने आए जाने कितने चले गए और सनातन भारत में लोक कल्याण की कामना कर रहा है। स्वामी आदियोगी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी की है।