प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा सूफी संवाद महा अभियान ने दरगाह में की चादरपोशी

 


हरिद्वार। भाजपा सूफी संवाद महा अभियान की ओर से प्रदेश संयोजक गुलफाम शेख, जिला संयोजक गुलाम साबिर व जिला मीडिया प्रभारी शाहनवाज सलमानी ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ज्वालापुर स्थित सैयद अमीर शाह गढ़ी वाले दरगाह पर चादरपोशी कर उनकी लंबी उम्र की दुआएं मांगी। जिला मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी ने प्रधानमंत्री को जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रमा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में 24सितम्बर तक पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान, ब्लड डोनेशन कैंप, आयुष्मान कार्ड शिविर, पौधेरोपण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा सूफी संवाद कि जिला संयोजक गुलाम साबिर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी। इस अवसर पर गुलाम साबिर, शहनवाज सलमानी,सलीम अहमद,शाहिद कुरेशी,इसरार सलमानी,इनायत अंसारी, तसलीम अंसारी, अकबर अब्बासी, तस्लीम शाह, फिरोज खान आदि मौजूद रहे।