हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने मोटरसाईकिल से चरस की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस टीम द्वारा हरिपुर टोंगिया तिराहे पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी तेजपाल पुत्र ईलम चंद निवासी बुग्गावाला के कब्जे से पुलिस ने 305 ग्राम चरस बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा, एसआई ममता रानी, कांस्टेबल मोहित व विनय शामिल रहे।
मोटरसाईकिल पर चरस तस्करी कर रहा आरोपी दबोचा