सिर में गोली मारकर युवक की हत्या

 एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार 


हरिद्वार। सोमवार की तड़के हरकी पैड़ी क्षेत्र में हाथी पुल के समीप ढाबे पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मामले में कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मामला रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक बीस वर्षीय करण उर्फ कन्नू कनखल के कुम्हार गढ़ा का रहने वाला है। उसके खिलाफ शराब तस्करी सहित दस मुकद्मे दर्ज हैं। हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राईम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर नगर कोतवाली पुलिस को आरोपियेां की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस ने पंचनामा आदि की कार्रवाई कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार एक आरोपी हर्षित चढ्ढा निवासी कनखल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक करण ढाबे में सो रहा था। इसी दौरान वहां तीन युवक आए और उसके सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में दो अन्य युवकों की भूमिका भी सामने आयी है। जिनकी तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों की भी जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में हत्या का कारण रंजिश सामने आया है।