एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की एसएमजेएन कालेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग

 


हरिद्वार। छात्र संगठन एनएसयूआई के महानगर कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष याज्ञिक वर्मा व प्रदेश सचिव चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि 2018 से अब तक महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए हैं। जिससे छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं की कई समस्याएं होती हैं। जिन्हें वह अपने अध्यापकों बताते हुए हिचकते है। परंतु अपने द्वारा चुने गए छात्र प्रतिनिधियों को निसंकोच होकर बताते हैं। लेकिन छात्र संघ का चुनाव नहीं होने से छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय स्तर पर चुनाव हो रहे हैं तो महाविद्यालय में भी छात्र छात्राओं के हितों को देखते हुए जल्द से जल्द छात्र संघ के चुनाव कराए जाने चाहिए। महानगर महासचिव शाहिद अहमद व दिव्यांशु वर्मा ने बताया कि वार्ता के दौरान प्राचार्य ने कहा कि अभी कालेज में बीए, बीकॉम आदि कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र संघ चुनाव कराए जा सकते हैं।  छात्र नेता सुमित व सुशील ने कहा कि यदि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गये तो आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में उत्सव, आनंद, हिमांशु, मोहम्मद अली, रिमझिम आदि शामिल रहे।