नशे की खेप के साथ 03 तस्करों को 3600 नशीले इंजेक्शन के साथ दबोचा
नशा माफियों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही
हरिद्वार। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ‘‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025‘‘को सफल बनाने के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने बीती रात्रि कलियर क्षेत्र में अस्पताल के पास इमली रोड कलियर पर चेकिंग के दौरान इमली रोड की तरफ से आ रही एक स्कूटी रंग सफेद एक्टिवा को रोकने का प्रयास किया। चैकिंग होती देख भागने का प्रयास कर रहे तीनों स्कूटी सवार युवकों को घेर कर पकड़ लिया। स्कूटी चालक के पैरों के बीच रखी पेटी को चेक करने पर 36पैकेट जिसमें प्रत्येक पैकेट के अंदर 100एमजी 2उस के ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड नशीले इंजेक्शन 100 इंजेक्शन बरामद हुए। बरामद कुल 3600 इंजेक्शन पर ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड नशीले इंजेक्शन अंकित है जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं। नियमानुसार तीनों अभियुक्तो को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त उक्त इंजेक्शन की पेटी को कलियर निवासी व्यक्ति से खरीद कर लाए हैं। अभियुक्त उक्त इंजेक्शन मंगलोर, रुड़की व सहारनपुर आदि क्षेत्र में नशा करने वाले लड़कों को बेचते थे। बरामदगी के आधार पर तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कलियर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्रत में नशा तस्करों के नाम अमीर आलम पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी खुरद जनता रोड थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश फेहरिस अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी सोहलपुर थाना कलियर नोमान पुत्र रुस्तम निवासी जैनपुर थाना मंगलौर है। तीनों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जहांगीर अली,उप निरीक्षक विनय मोहन द्विवेदी,हेड कांस्टेबल अलियास अली, जमशेद अली,भीमदत्त शर्मा, सोनू चौधरी तथा जयप्रकाश शामिल रहे।