सीनियर सिटीजन अपनी सम्पत्तियों का बंटवारा कर दे तो समस्याओं से बचा जा सकता है

 हरिद्वार। आर्य वानप्रस्थ आश्रम में ज्वालापुर हरिद्वार इंटरनेशनल सोसायटी आफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर के सहयोग से सीनियर सिटीजन पर गोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अजय सिंह जज विधि प्राधिकरण ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सीनियर सिटिजन अपनी समस्त प्रकार की संपत्तियों का बंटवारा या संपत्ति का उत्तराधिकारी घोषित कर दे तो बहुत सी समस्याओं व विवादों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य एवं जगदीश लाल पाहवा ने अभय सिंह का स्वागत किया तथा राजेंद्र कार्यवाहक प्रधान ने शाल पहनाकर अभय सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर आर्य वानप्रस्थ आश्रम की मंत्री लतिका आर्य,हरिनारायण शर्मा,सुकृति,मिथिलेश मित्तल,सत्यवती अग्रवाल,विनोद कुमार मित्तल,अभय सिंह ने वरिष्ठजनों के संबंध कानून पर प्रकाश डाला। उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में एक वृद्ध आश्रम बनना चाहिए जो कि हरिद्वार जिले में अभी तक नहीं बना है,जो शीघ्र बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर आर्य वानप्रस्थ आश्रम के साधक एवं साधिकाएँ उपस्थित रहे।