हरिद्वार। डिवाइन लाइट स्कूल,जगजीतपुर कनखल में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रैली विद्यालय से राज-विहार कॉलोनी,मित्र विहार कॉलोनी होते हुए जमालपुर गाँव तक पहुँची। जमालपुर में गाँव में उपप्रधान नीरज चौधरी तथा ग्रामीण लोगों ने स्वयं-सेवियो द्वारा किए गए अभियान की सराहना की। अभियान के दौरान सभी स्वयं सेवियों ने स्वच्छता में अपनी-अपनी भागीदारी निभाई तथा स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया। रैली में कार्यक्रम अधिकारी इन्द्रेई बिष्ट तथा प्रवक्ता आशीष सैनी भी भी मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी,प्रशासक डॉक्टर किरण मिश्री तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा द्वारा सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया रैली के समापन जलपान द्वारा किया गया। लक्ष्मीकांत सैनी ने इसी प्रकार से स्वच्छता को अपने जीवन में अपनाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।