हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान भी पुलिस ने बरामद का लिया है। बीती 2 सितम्बर को धनपुरा निवासी नसीम पुत्र हनीफ ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों द्वारा घर से सामान चोरी कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी। शिकायत दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर मेहरबान व फरमान पुत्र अय्यूब निवासी धनपुरा को ग्राम गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान रसोई गैस सिलेंडर,मंगलसूत्र,6अंगूठी आदि सामान बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अशोक रावत, कांस्टेबल मुकेश चौहान, जयपाल, सुबोध, अनिल पंवार शामिल रहे।