हरिद्वार। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। राजेन्द्र पुत्र पृथ्वी सिह निवासी इन्द्रा विकास कालोनी सूखी नदी हरिद्वार के कब्जे से देशी शराब के 24 पव्वे, गौरव पुत्र शक्ति सिह निवासी श्यामपुर को शराब तस्करी में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर देशी शराब के 140 पव्वे बरामद किए गए। गजा सिह पुत्र धीर सिह निवासी ग्राम इस्लामपुर बिहारीगढ यूपी हाल निवासी मायापुर को देशी शराब के 25 पव्वे व विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी बड़ा बाजार हरकी पैड़ी को देशी शराब के 30 पव्वे व अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा हरकी पैड़ी चौकी पुलिस ने घाटों पर गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर कांगड़ा पुल से गिरफ्तार किए गए दीपक पुत्र मन्नू निवासी सौरभ पुत्र महिपाल निवासी सलेमपुर रविदास मन्दिर के पास व संतोष पुत्र ओमवरी निवासी बड़ौत थाना रामबाड़ा बागपत यूपी के कब्जे से ब्लेड बरामद हुआ है।
चार शराब तस्कर गिरफ्तार