हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में रजिस्ट्रेशन करा चुके जिला हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉक के खिलाड़ियों का सीके नायडू अंडर-23 टीम के लिए ट्रायल 2 अक्टूबर को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के मैदान पर किया जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि दो अक्टूबर को ट्रायल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी निर्धारित वेशभूषा में सवेरे आठ बजे मैदान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चयनित खिलाड़ी देहरादून में आयोजित होने वाले ओपन ट्रायल में भाग लेंगे।
सीके नायडू अंडर-23 टीम के लिए ट्रायल 2 अक्टूबर को