203 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्रतार

 


हरिद्वार। नशा तस्करों को खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना कनखल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी श्यामलाल पुत्र वेदपाल निवासी किशनपुर के कब्जे से पुलिस ने 203 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह तोमर,हेड कांस्टेबल जसबीर सिंह, कांस्टेबल प्रलव चौहान शामिल रहे।