जनपद स्तरीय स्वामी विवेकानन्द युवा पुरस्कार-2023 का वितरण

 हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार के तत्वावधान में शनिवार को जनपद स्तरीय स्वामी विवेकानन्द युवा पुरस्कार-2023 कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार,रोशनाबाद में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रतीक जैन मुख्य विकास अधिकारी ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रा०र०द० अधिकारी ने इस मौके पर कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत प्रकाश डालने के पश्चात प्रतीक जैन ने जनपद स्तर पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता युवक एवं महिला मंगल दलों को बुके, शॉल, पुरस्कार धनराशि का बैंक चेक, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया।, जिनको कार्यक्रम में सम्मानित किया गया उनमें युवक मंगल दल,डाडा जलालपुर को प्रथम, युवक मंगल दल,कलसिया को द्वितीय,युवक मंगल दल,लखनौता को तृतीय इसी प्रकार महिला मंगल दलों में महिला मंगल दल,डाडा पट्टी को प्रथम,महिला मंगल दल, सुल्तानपुर साबतवाली को द्वितीय तथा महिला मंगल दल,इब्राहिमपुर मसाही को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में प्रमोद चन्द्र पाण्डेय,जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में समस्त सम्मानित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने किया। इस अवसर पर प्रमोद चन्द्र पाण्डेय,जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी,श्रीमती शबाली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी,श्रीमती पूनम मिश्रा,क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, बहादराबाद,योगेश चौहान,पूर्व अध्यक्ष क्षे0यु०समि०,बहादराबाद,राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड से सम्मानित,पूर्व विजेता ब्रहमपाल,अध्यक्ष यु०मं०द० गदरजुड्डा,नारसन एवं कु०महिमा चौधरी,अध्यक्षा म०मं०द० ,खानपुर सहित समस्त पी०आर०डी० ब्लॉक कमाण्डर्स एवं युवा कल्याण विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।