नेशनल कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा के खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड और 2 ब्राउंज

 


हरिद्वार। राजस्थान के जयपुर में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अशिहरा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड और 2 ब्राउंज मेडल जीतकर हरिद्वार और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में आशिहारा के निहाल शर्मा ने 14-15 आयु वर्ग में महाराष्ट्र,दिल्ली,राजस्थान झारखंड के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता। अथर्व गुप्ता ने 13 आयु वर्ग में बिहार,महाराष्ट्र,तेलंगाना,उत्तर प्रदेश और राजस्थान के खिलाड़ि़यों को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। वैदेही ने 6 आयु वर्ग में राजस्थान के खिलाड़ी को हराकर ब्राउंज मेडल जीता। इसके अलावा लक्ष्य वर्द्धन में 16-17 आयु वर्ग में पंजाब और जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों को हराकर ब्राउंज मेडल जीता। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्टस के चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के चार हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में आशिहारा के 11खिलाड़ी श्रेयसी भारद्वाज,हर्षित कुमार पाली,जागृति शर्मा,माधव शर्मा, अभिराज, कुलश्रेष्ठ,भावेश प्रजापति शामिल हुए और 2स्वर्ण व 2कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के सदस्यों ने जयप्रकाश शर्मा,श्वेता,सुमन चौधरी,राजमती देवी,संजय शर्मा,संदीप पाठक ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर लौटे सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।