दो मोबाईल स्नेचर गिरफ्तार किए ,13 मोबाईल फोन व बाईक बरामद

 


हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर पुलिस के साथ सीआईयू की टीम ने मोबाईल फोन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे दो स्नेचर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में लूटे गए 13मोबाईल फोन व घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की है। थाना क्षेत्र में हुई मोबाईल स्नेचिंग की घटनाओं की जांच कर रही पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजतिलक पुत्र धूम सिंह निवासी किरतपुर बिजनौर यूपी हाल निवासी सिडकुल व मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी ब्रहमपुरी सिडकुल को शिवालिक नगर में पेट्रोप पम्प के पास मोटरसाईकिल व लूटे गए 2मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशांदेही पर पुलिस ने लूट व चोरी के अन्य 11मोबाईल फोन बरामद किये हैं। कोतवाली प्रभारी आरोपी बेहद शातिर हैं। भीड़ के बीच राह चलते लागों से मोबाईल छीनकर फरार हो जाते हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट,एसएसआई नितिन चौहान, एसआई महिपाल सैनी, कांस्टेबल दीप गौड़,अजय कुमार,विवेक,गंभीर तोमर,अर्जुन रावत,महेशानन्द जोशी व सीआईयू टीम के एएसआई सुन्दरलाल व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।