भारत विकास परिषद ने किया पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन


 हरिद्वार। भेल सेक्टर 2स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद शाखा संस्कार ज्वालापुर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परिषद द्वारा विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे विद्यालय को भेंट दिए गए। भारत विकास परिषद द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल को रुद्राक्ष का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। परिषद द्वारा 250 तुलसी के पौधे बच्चों को प्रदान करने के लिए भेंट दिए गए। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संरक्षक आदर्श पाल सिंह तोमर,कोषाध्यक्ष नीलम तोमर, सचिव शोभना पालीवाल,विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रवीण कुमार,अमित कुमार तथा विद्यालय राधिका कंडेल,रवि चौरसिया,ऋषि कुमार,अमृता सिंह आदि छात्र छात्राएं प्रमुख रूप से शामिल रहे।