चोरी की बाइक समेत दबोचा
हरिद्वार। बाइक चोरी के मामले में थाना कनखल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमगोडा नई बस्ती शिवगढ खडखडी निवासी गौरव ने उसके भाई की बाइक चोरी होने के संबंध में थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने नहर पटरी रेगुलेटर पुल ज्वालापुर से आरोपी अजय कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी बैरागी कैम्प कनखल को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई धनराम शर्मा,कांस्टेबल उमेद सिंह व अरविन्द नौटियाल शामिल रहे।