समाजसेवा के साथ जनसमस्याओं का निराकरण कराना ही संस्था का उद्देश्य-विशाल गर्ग


 हरिद्वार। एसडीएम अजयबीर सिंह ने भारतीय समाज सुधार संस्था के विवेक विहार स्थित कार्यालय का उद्घाटन और पौधारोपण किया। भारतीय समाज सुधार संस्था के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग व आदित्य वशिष्ठ ने एसडीएम का स्वागत किया। इस दौरान समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर संस्था की वैशाली गुप्ता, नेहा पाण्डे, शैफाली शर्मा व संस्था के अन्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। एसडीएम अजयबीर सिंह ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। बढ़ते प्रदूषण को वृक्षों से ही नियंत्रित किया जा सकता है। अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखें। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भारतीय समाज सुधार संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार योगदान कर रही है। समाजसेवा के साथ जनसमस्याओं का निराकरण कराना ही संस्था का उद्देश्य है। इस दौरान ग्रीन मैन विजयपाल बघेल,महेश गौड़,रामदेव मौर्य,विनोद मित्तल,राकेश पाहवा,मनोज अग्रवाल,मनीषा अग्रवाल,नरेश रानी गर्ग, एडवोकेट सीमा,ममता सिंह,अंजू गुप्ता आदित्य वशिष्ठ़,विनोद मित्तल,प्रदीप सैनी,राकेश पाहवा, राजेंद्र मौर्य,सूर्यकांत भटट,राजीव त्यागी,वीरेंद्र राघव,डा.दीपक देवरा,अनिल भारतीय, सेवाराम, सुमित गुसांई,सुशील कुमार,मनोज अग्रवाल,दिनेश कुमार,रतन लाल,विक्रम सिंह,एडवोकेट सीमा, मनीषा अग्रवाल,प्रेम सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।