संत की अभद्र टिप्पणी से गुस्साए ब्राह्मण समाज के लोगों ने पुतला फूंका

 


हरिद्वार। बैरागी कैंप स्थित एक आश्रम के संत द्वारा ब्राह्मणों के प्रति अभद्र टिप्पणी किए जाने से गुस्साए ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने आश्रम का घेराव और प्रदर्शन कर संत का पुतला फूंका तथा पुलिस को तहरीर देकर संत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना कनखल बैरागी कैंप क्षेत्र स्थित एक आश्रम के संत स्वामी पुण्यानंद गिरी ने ब्राह्मणों के प्रति अभद्र टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो वायरल होने पर गुस्साए शहर के ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने संत के बैरागी कैम्प स्थित आश्रम को घेर लिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए संत का पुतला दहन किया। आश्रम के घेराव और प्रदर्शन की सूचना पर थाना कनखल पुलिस मौके पर पहुंच गयी और किसी आश्रम के अंदर नहीं जाने दिया। हालांकि इस दौरान स्वामी पुण्यानंद गिरी वहां मौजूद नहीं थे। प्रदर्शन व पुतला दहन के बाद ब्राह्मण समाज के युवाओं ने शहर में रैली निकाली और संत के हरिद्वार आने पर मूंह काला करने का ऐलान किया। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने बताया कि ब्राह्मणों के विषय मे अभद्र टिप्पणी करने वाले संत के खिलाफ अखाड़े की और से थाना कनखल पुलिस को तहरीर दी गयी है। यदि पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की नहीं की तो कोर्ट के माध्यम से लड़ाई लड़ेंगे। डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि ब्राह्मणों के प्रति अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले संत का बहिष्कार किया जाना चाहिए और हरिद्वार आने पर मूंह काला कर शहर में घुमाया जाना चाहिए।