रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने फहराया राष्ट्रध्वज


 हरिद्वार। रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज प्रांगण में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं इंस्टिट्यूट के चेयरमैन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज व निदेशक वैभव शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 का दिन भारत के इतिहास और प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए सबसे अहम दिन है। यही वो दिन है जब पहली बार भारत के लोगों ने एक आजाद देश में सांस लेना शुरू किया था। देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से मुक्ति मिले हुए 76 बरस पूरे हो गए हैं। देश की आजादी के लिए लाखों हिंदुस्तानियों ने देश की मिट्टी को अपने खून से सींचा था। देश को आजाद कराने वाले सच्चे देशभक्तों के संघर्ष, हौसले और जुनून की जितनी तारीफ की जाए, वो हमेशा कम ही रहेगी। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर वैभव शर्मा ने बताया कि भारत में अंग्रेजों की हुकूमत साल 1858 में शुरू हुई और 1947 तक चली। देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के साहस और बलिदान के आगे आखिरकार अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए,देश को 15 अगस्त 1947 के दिन आजादी मिली। इस अवसर पर निदेशक वैभव शर्मा,डा.मयंक गुप्ता,आरए शर्मा, मनुज उनियाल,सूरज राजपूत,कुसुम लता, सचिन विश्नोई,कुसुम,प्रियंका,शिल्पा,अश्वनी,नवीन,साक्षी,अंकित,अमित,हिमानी,हिमांशु,कविता,कोमल,रक्षिता,रोहित,विवेक,संदीप,संगीता,शिव,श्वेता,मंजीत,अनुराधा, कनिष्का ,प्रज्वल,शगुन ,विश्वजीत, पवन, निशि,संजय,सौरभ,शिखा,रबिता,शिवांगी,दीपल,तुबा,प्रज्ञा,सुशील,तिका,भाग्यलक्ष्मी,तरन्नुम ,निकिता, पूजा,आशु,सचिन,राहुल,श्रुति,बलराम आदि मौजूद रहे।