हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनता से अपील की है कि 21 जुलाई, 2023 से 1जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिन अर्ह नागरिकों द्वारा अभी तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम नहीं जुडवाया गया है, वे 21 अगस्त 2023 तक अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफीसर के माध्यम से फोटोयुक्त विधानसभा निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य जुड़वायें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने एवं लोकप्रिय सरकार के चयन में अपनी भूमिका अदा करें।
जिलाधिकारी ने की निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने की अपील