हरिद्वार। जिला प्रेस क्लब रजि. के तत्वावधान में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित कैंप कार्यालय पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया एवं महामंत्री अनिल बिष्ट के संयोजन में स्वामी आदियोगी महाराज एवं श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कारोबारी महंत गोविंद दास व जिला प्रेस क्लब के संरक्षक प्रदीप शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कारोबारी महंत गोविंद दास एवं स्वामी आदियोगी महाराज ने कहा कि देश के वीर सपूतों के बलिदान से देश को आजादी मिली। देश के लोगों के एकजुट संघर्ष ने अंग्रेजी शासन के दांत खट्टे कर दिए और अंग्रेजों को देश से भागने पर मजबूर कर दिया। जिला प्रेस क्लब के संरक्षक प्रदीप शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि आजादी दिलाने में सभी धर्म समुदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभायी। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया एवं महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड बलिदानों की धरती है। इस अवसर पर मनोज कश्यप,सनोज कश्यप,राकेश वर्मा,मोहन राजा,कमल अग्रवाल,ठाकुर मनोजानंद ,सद्दाम हुसैन,केशव चौहान,नितिन शर्मा,कुणाल शर्मा,नीरज छाछर, डा.निसार अहमद कादरी, रूद्र वालिया, हिमांशु वालिया, सोनू कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
देश के वीर सपूतों के बलिदान से मिली देश को आजादी-महंत गोविंददास