क्षत्रिय समाज ने की हरकी पैड़ी पर भृतहरि की प्रतिमा स्थापित करने की मांग



 हरिद्वार। कनखल स्थित श्री राजपूत पंचायती धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय क्षत्रिय शौर्य महासम्मेलन के समापन के अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार ने कहा क्षत्रिय समाज आज भी अपनी आन बान शान और भारत भूमि के लिए रण में अपना शीश निछावर करने का हौसला रखना है अपनी माटी अपने देश पर बलिदान देने से न तो कभी पीछे हटा है और ना ही हटेगा आज भी क्षत्रिय समाज तथा हिंदुत्व में इतना साहस बाकी है कि वह बड़े से बड़ी सत्ता को चुनौती देने का हौसला अपने अंदर रखते हैं। चक्रवर्ती सम्राट श्री विक्रमादित्य के भाई राजऋषि भरत हरि जी की प्रतिमा हर की पौड़ी पर स्थापित किए जाने की सरकार से मांग की तथा उच्च ध्वनिमत से वहां प्रतिमा लगाए जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह बैस ने कहा क्षत्रिय समाज की उपेक्षा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो हमें तथा क्षत्रिय समाज को चुनौती देने का प्रयास करता है वह खुद  ही अपना वजूद खो देता है । इसलिए इस देश पर जब-जब विदेशियों की बुरी नजर पड़ी है तब तक अपनी माटी की आन बान शान के लिए क्षत्रिय समाज ने अपने शीश का बलिदान किया है और आगे भी करते रहेंगे कोई सरकार कोई शासन कोई सत्ता क्षत्रियों का हौसला न तो कम कर पाया है और ना ही कभी कर पाएगा।  राजपूती आन बान शान हमारे खून में बसी है हमारे जहन में बसी है क्षत्रिय समाज को जिसने चुनौती दी है उसका हसर और अंत बुरा हुआ है इसलिए जागो और क्षत्रिय समाज की उपेक्षा बंद करो हम अपनी उपेक्षा अब सहन करने वाले नहीं कोई भी राजनीतिक दल जाति धर्म के नाम पर हमें अब बहला नहीं सकता अब क्षत्रिय समाज चुनौतियों को सहन करते हुए देश का नेतृत्व करने के लिए हुंकार भरने वाला है जाति धर्म आरक्षण के नाम पर अब हिंदुत्व और क्षत्रिय समाज की अपेक्षा हम बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं अब हम किसी के राजनीतिक बहकावे में आकर अपने कर्तव्यों से मुंह नहीं मोड़ेंगे हम सभी क्षत्रिय समाज एकजुट होकर चलने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट श्री अनिल पुंडीर ने कहा क्षत्रिय समाज को एक बैनर तले आना होगा तबही हिंदुत्व अपनी पहचान में अपनी पुरानी संस्कृति में अपने आचार विचारों में वापस आ सकेगा। इस क्षत्रिय कुल में साक्षात भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जन्म लिया है वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने जन्म लिया है होने जाने ऐसे हजारों सुरमा भारत भूमि की गोद में जन्मे है और देश समाज का नाम अपना शीश बलिदान करके और अधिक गौरवान्वित किया है इस अवसर पर कुंवर संजीव कुशवाहा वीरेंद्र सिंह बैस भरत अनिल कुमार एडवोकेट रवि राणा मुकेश राणा शिवम सिंह तेज सिंह पुलिस मंगल सिंह शुभम चौहान आलोक सिंह पुंडीर अनूप सिंह राणा श्री करणी सेना के जिला अध्यक्ष अमित सिंह राणा, प्रमोद पुंडीर, जितेंद्र सिंह पुंडीर टीटा, उदय सिंह पुंडीर, कुंवर पाल सिंह चौहान, कुशल पाल सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, जानी राणा, बोबी राणा, दीपक पुंडीर, सुनील,  अजय पुंडीर, देश के  वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद, राजेश सिंह, बिशन सिंह गोड, तेजपाल सिंह राणा, अशोक सिंह परमार, अभिषेक, कृपाल सिंह चौहान, रघुवीर सिंह, रवि बर्मन, सत्यनारायण पारस नारायण, यशपाल सिंह राणा ,उदय सिंह पुंडीर,  धीरेंद्र रावत सहित  भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।