तीन शराब तस्कर दबोचे
हरिद्वार। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी से शराब तस्करी कर रहे संदीप त्यागी उर्फ करण पुत्र पवन त्यागी निवासी मोहनपुरा ढंढेरा रेलवे फाटक रूड़की हाल निवासी रायवाला को 25पव्वे व प्रभाकर उर्फ कन्नू पुत्र वीरू कश्यप निवासी कुंज गली खड़खड़ी को 28पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा रानीपुर कोतवाली पुलिस ने भेल सेक्टर 1 से संजय कुमार शाह पुत्र राम पुनीत शाह निवासी रतनी चौक थाना खानपुर समस्तीपुर बिहार हाल निवासी जमालपुर खुर्द को 34 पव्व देशी शराब के 34पव्वे के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।