कई युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता


 हरिद्वार। नीतियों से प्रभावित होकर कई युवा अनूसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री एवं मनोनीत निगम पार्षद प्रिंस लोहट के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए। शिवालिक नगर स्थित कैंप कार्यालय में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भाजपा परिवार में शामिल हुए युवाओं का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री एवं पार्षद प्रिंस लोहट ने कहा कि भाजपा परिवार लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों व विधायक आदेश चौहान के विकास कार्यो से क्षेत्र का युवा प्रभावित है। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भाजपा में ही युवाओं के हित सुरक्षित हैं। भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार युवाओं के हित में कदम उठा रही है।