हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह स्वर्गीय मदन दास देवी की अस्थियां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा में विसर्जित कर दी गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री आशीष चौहान ने इसके नियमित समस्त कर्मकांड किया। अस्थि विसर्जन के दौरान हरकी पैड़ी प्रबंध कार्यकारिणी संस्था श्रीगंगा सभा की ओर से अध्यक्ष नितिन गौतम,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,सिद्धार्थ चक्रपाणि,उज्ज्वल पंडित,अनमोल आदि तीर्थ पुरोहित प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उनके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रान्त सह कार्यवाह अनिल गुप्ता,जिला संघ सचालक कुंवर रोहिताश्व,प्रान्त व्यवसायी सुनील, कार्यकरिणी सदस्य दयानन्द,राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान,अधिवक्ता परिषद से श्रीहरि बोरिकर,पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवीबीपी उमेश दत्त शर्मा,मदनदास देवी के सहायक अमोल, क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह,प्रदेश कार्यवाह दिनेश सेमवाल,प्रान्त प्रचारक डा.शैलेन्द्र, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार,महामंत्री सुरेश जोशी,विभाग प्रचारक चिरंजीवी,पूर्व क्षेत्र संगठन मंत्री रमेश गाड़िया,प्रान्त संगठन मंत्री विक्रम,डा.ममता सिंह,मंत्री रितांशु कंडारी,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन पन्त,भाजयुमो नेता रोहन सहगल,नगर संचालक डा.यतींद्र नागयन,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी आदि मुख्य थे।