मदरसा अरबिया दारूल उलूम रशीदिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 


हरिद्वार। ज्वालापुर ईदगाह रोड़ स्थित मदरसा अरबिया दारुल उलूम रशीदिया में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। मदरसे के प्रबंधक मौलाना आरिफ ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मदरसे के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के तराने पेश कर देश के वीर शहीदों को नमन किया। मदरसा प्रबंधक मौलाना आरिफ ने कहा कि देश को अंग्रेजों की दासता से आजाद कराने में बड़ी बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ी। हमारे बुजुर्गो ने कंधे से कंधा मिलाकर देश को अंग्रेजी शासन से मुक्त कराया। देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों की बलिदान से युवा पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। मौलाना आरिफ ने कहा कि मुल्क की तरक्की के लिए सभी मिलजुल कर प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुफ्ती रिजवान ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए सभी समुदायों ने मिलकर संघर्ष किया ओर देश के वीर सपूतों ने अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंका। इस अवसर पर मौलाना साजिद,हाफिज मोहम्मद उस्मान,मौलाना वकील,कारी मोहम्मद इमरान, शौकीन,शादाब,इस्लाम,कारी जावेद,तबरेज,कारी सलमान आदि ने भी अपने विचार रखें। गौरतलब है कि मदरसे में प्रतिवर्ष स्वतंत्र दिवस और गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें मदरसे के शिक्षक, छात्र छात्राएं और गणमान्य लोग भाग लेते हैं।