कल्पवृक्ष के समान है श्रीमद् भागवत कथा-स्वामी कपिल मुनि
हरिद्वार। कनखल स्थित श्री हरेराम आश्रम में आयोजित श्रीमद् भावगत कथा के दौरान श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा कल्पवृक्ष के समान है। जो मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है। भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है। भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि भागवत भक्ति के प्रभाव के से जीवन की सभी परेशानियों का समाधान हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी शिवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सभी धर्म ग्रंथों का सार है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मानव जीवन सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि पुरूषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण दोगुना पुण्य लाभ प्राप्त होता है। सभी को कथा से मिले ज्ञान को आचरण में धारण करना चाहिए। महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल कथा नहीं, बल्कि विचारों को शुद्ध और सुंदर बनाने का सशक्त माध्यम है। भागवत आत्म निरीक्षण करना सिखाती है। स्वयं का आकलन करना हो तो भागवत की शरण में जाएं। कथा यजमान श्रीमती संतोष आचार्य जैन व रविन्द्र शर्मा ने फूलमाला पहनाकर सभी संत महापुरूषों का स्वागत किया। इस अवसर पर कथा संयोजक डा.जितेंद्र सिंह,महंत गोविंद दास,महंत राघवेंद्र दास,महंत दामोदर शरण दास,महंत बलवंत दास, महंत सुदिक्ष्ण मुनि,स्वामी शिव गिरी,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिता सिंह,वमी परमेश्वर मुनि, स्वामी कृष्ण मुनि, महंत गंगादास,स्वामी नामदेव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।