अधिकारियों ने दी वित्तीय योजनाओं में रियायती दरों पर वित्तीय सुविधा की जानकारी
हरिद्वार। सिडबी, हरिद्वार के प्रभारी विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिडबी इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं सिडबी के ग्राहकों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की ओर से ग्राहक संवाद गोष्ठी का आयोजन रुड़की में किया गया। जिसमें वर्तमान वित्तीय योजनाओं एक्सप्रेस 1.0 एवं एक्सप्रेस 2.0 की रियायती दरों पर वित्तीय सहायता आधारित योजनाएं 4ई,ईवी ,आराईज, स्थापन इत्यादि के विशेषताओं के बारे में अवगत कराया एवं उद्यमियों की समस्याओं एवं सूझाव पर विचार मंथन किया गया। इस बैठक में रुड़की भगवानपुर क्षेत्र के विभिन्न इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सिडबी के सहायक महाप्रबंधक हरिद्वार शाखा विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को शाखा कार्यालय पर जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक,सिडबी द्वारा ग्राहक संवाद संगोष्ठी का आयोजन रुड़की स्थित दीप रेजीडेंसी होटल में 20 जुलाई 2023को किया गया। उन्होंने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य सिडबी इंडस्ट्री एसोसिएशन एवं सिडबी के ग्राहकों के साथ संवाद स्थापित करना था। इस कार्यक्रम में रुड़की एवं भगवानपुर क्षेत्र के विभिन्न इंडस्ट्री एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एस आर मीणा,महाप्रबंधक नई दिल्ली वित्तीय सहायता आधारित योजनाएं 4ई, ईवी,आराईज, स्थापन इत्यादि के विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं एवं सुझावों को भी ध्यान से सुना। सिडबी के अधिकारी मनीष कुमार सिंह ,प्रबंधक ने सिडबी की योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया। सिडबी प्रधान कार्यालय लखनऊ से ऋषिपांडे उप महाप्रबंधक द्वारा ओएनडीसी से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया गया। बैठक के दौरान सिडबी ने उद्योग जगत के सभी उद्यमियों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर सिडबी हरिद्वार शाखा के प्रभारी विजय कुमार सिंह,उप महाप्रबंधक एवं राजकुमार सहायक महाप्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।