गांजे समेत नशा तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया है। रावली महदूद से गिरफ्तार किए गए तस्कर मयंक कुमार पुत्र गेंदा सिंह निवासी ग्राम मिमला हल्का कर्मचंद थाना धामपुर बिजनौर यूपी हाल निवासी रावली महदूर के कब्जे से पुलिस टीम ने 1 किलो 290 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई अजय कृष्ण, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी व राकेश तिवारी शामिल रहे। इसके अलावा थाना पुलिस ने दो संदिग्धों को चाकू समेत गिरफ्तार किया है। टीपा इंडिया कंपन के पास से गिरफ्तार किए गए इमरान व आनन्द के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।