राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के फैसले का किया स्वागत

 हरिद्वार। कांग्रेस सेवादल के पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के स्रप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। फैसले का स्वागत करते हुए नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सत्य की जीत हुई है, नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत हुई है। नितिन यादव ने कहा राहुल गांधी  देश के गरीब, मजदूर, किसान व पीड़ित लोगों की आवाज मजबूती से उठा रहे है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता पुनः बहाल होगी और वे फिर से गरीब, मजदूर, किसान व पीड़ितों की आवाज संसद में उठाएंगे। इस फैसले का असर आने 2024 के लोकसभा चुनावो पर भी पड़ेगा और केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी।