मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत किया पौधारोपण

 


हरिद्वार। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र एवं युवा एवं खेल मंत्रालय की सहयोगी संस्था बहुउद्देश्यीय लोकसेवा संस्थान ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं.1 व आंगनबाडी केंद्र रावली महदूद में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक, शिक्षकों व छात्रों ने फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। बहुउद्देशीय लोक सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार पाल ने बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा कि लगातार प्रदूषित होते पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस अवसर पर रुपा, प्रवेश चौहान, उर्मिला,रितु साहनी,सुनील,अंजू सैनी,भारत युवा मंडल के अध्यक्ष हर्षित पाल आदि मौजूद रहे।