रेलवे ट्रैक पर मलबा आने से घंटों बद रहा टेªनों का आवागमन
हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश से परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बृहष्पतिवार सवेरे से लगातार हो रही बारिश के चलते भीमगोड़ा काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी से बड़ी चट्टान गिरने से ट्रैक पर कई घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने की सूचना पर रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से रेल ट्रैक पर आयी चट्टान और मलबे का हटवाया। इस दौरान देहरादून और ऋषिकेश की और जाने वाली कई ट्रेन हरिद्वार स्टेशन पर ही खड़ी रही। जबकि देहरादून और ऋषिकेश से हरिद्वार आ रही ट्रेनों को मोतीचूर रेलवे स्टेशन से वापस भेजा गया। भीमगोड़ा में काली मंदिर के पास बारिश में अक्सर पहाड़ी से मलबा गिरता है। सवेरे एक बड़ी चट्टान टूटकर रेलवे लाईन पर गिर गयी। गनीमत रही कि रेलवे ट्रैक के बराबर से गुजर रही सड़क पर मलबा नहीं गिरा। जिससे कोई हादस भी हो सकता था।