अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संकाय गुरुकुल कांगड़ी ने मनाया अमृत महोत्सव,


 हरिद्वार।शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर एक भारत श्रेष्ठ भारत भारत एवं मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में वृक्षारोपण करके अमृत वाटिका बनाई गई। संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर विपुल शर्मा एवं संकायध्यक्ष ग्रीन ऑडिट सेल प्रोफेसर डीएस मलिक ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण करके अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के डॉ० संजय योगी ने भी वृक्षारोपण कर स्वयंसेवकों को राष्ट्र एकता पर अपना सुक्ष्म संबोधन दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 के कार्यक्रम अधिकारी मयंक पोखरियाल ने बताया की छात्रों ने 75 पौधे लगाए। उसके बाद छात्रों  को हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। एक भारत श्रेष्ठ भारत के समन्वयक डॉ० लोकेश जोशी ने कहा कि पंच प्रण से एक भारत श्रेठ भारत का सपना पूरा होगा। विभागाध्यक्ष डॉ० एम एम तिवारी, डॉ० सुनील पंवार,प्रभारी डॉ०संजीव लांबा,गजेंद्र रावत,डॉ० तनुज गर्ग,डॉ० देवेंद्र सिंह ,ग्रीन ऑडिट सेल के डॉ० गंगन माटा ने छात्रों संग वृक्षारोपण किया। इकाई 5 के कार्यक्रम अधिकारी गौरव कुमार ने स्वयंसेवकों को आगामी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बृजेश यादव, डॉ०आशीष नैनवाल, सहायक सम्पदा अधिकारी डॉ० धर्मेंद्र बालियान, उद्यान अधिकारी धनपाल सिंह, लिपिक सचिन कुमार अनुसेवक रोहित पाल, मुकेश कुमार, कविंद्र कुमार,छात्र सुब्रत कुमार यशवंत,विजय कुमार सिंह समेत इकाई-4 स्वयंसेवक एवम छात्र मौजूद रहे। कुलपति प्रो० सोमदेव सतांशु एवम कुलसचिव प्रो.सुनील कुमार ने संकाय एवम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-4 को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।